प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन पर जीआरपी ने गुरुवार को एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया। जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म नंबर 6 के निकास द्वार के पास से अभियुक्त आरिफ खान उर्फ मोहम्मद आरिफ खान को चोरी के एंड्रॉयड मोबाइल के साथ पकड़ा। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई गई है। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी कर उन्हें बेचने का आदी है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...