प्रयागराज, अगस्त 18 -- बिहार की एक किशोरी प्रयागराज जंक्शन से गायब हो गई। किशोरी के पिता ने प्रयागराज जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। तहरीर के मुताबिक 15 वर्षीय किशोरी औरंगाबाद की रहने वाली है। वह अपने पिता के साथ चार अगस्त को परिवार के साथ सोमनाथ से घर लौट रही थी। छह अगस्त को स्टेशन से किशोरी लापता हो गई। इस बीच एक ऑटो चालक ने कॉल करके किशोरी के पिता को बताया कि उनकी बेटी सोमनाथ स्टेशन के पास है। किशोरी का रिश्तेदार वहां पहुंचे। उसे लेकर प्रयागराज जंक्शन आए। घर जाने के लिए परिजन प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उसी वक्त रात में किशोरी फिर लापता हो गई। पुलिस मोबाइल नंबर की मदद से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...