प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- डीआरएम रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती और स्वच्छ भारत दिवस उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि स्वच्छता अभियान को स्वभाव बनाना है। जंक्शन पर भारत स्काउट एवं गाइड टीम की ओर से स्वच्छता पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार, नवीन प्रकाश व मुबश्शिर वारिस सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...