प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर पर सात पर ओएचई (ओवर हेड इक्यूपमेंट) को पकड़कर एक युवक झूलता रहा। कई राउंड चक्कर लगाने के बाद वह कूद गया। हालांकि उस वक्त पावर ब्लॉक होने के कारण वह सुरक्षित रहा। उसकी हरकत देखकर लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। हालांकि, इतना कुछ होने के बाद भी आरपीएफ उस युवक का पता नहीं लगा सकी। सोशल मीडिया पर लोगों ने युवक को खतरों का खिलाड़ी बताया है। बताया जा रहा है कि 16 जून की दोपहर लगभग पौने तीन बजे प्लेटफॉर्म सात पर लाइन संख्या 10 की ओएचई पर एक युवक पहुंचा। उसने पुल संख्या एक से प्रवेश किया था। पुल के शेड से छलांग लगा दी और कुछ देर तक 25 हजार केवी की लाइन (ओएचई) पर लटका रहा। सोशल मीडिया पर वायरल 46 सेकेंड के वीडियो में युवक की हरकतें कैद है। 4...