प्रयागराज, अप्रैल 27 -- प्रयागराज। प्रयागराज शहर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। आए दिन वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। प्रयागराज जंक्शन गेट नंबर पांच के पास से एक युवक का ई-रिक्शा चोरी हो गया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। करेली निवासी सुनील कुमार निषाद ने पुलिस को बताया कि वह अपना ई-रिक्शा प्रयागराज जंक्शन गेट नंबर पांच के पास खड़ी किया था। वहां से किसी ने चोरी कर लिया। पीड़ित ने काफी खोजबीन की, लेकिन ई-रिक्शा नहीं मिला। उधर, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में ई-रिक्शा चोरी करते हुए कुछ संदिग्ध दिखे हैं। उनकी पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...