फतेहपुर, जनवरी 13 -- फतेहपुर। माघ मेला को देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं से निजात दिलाए जाने के लिए रिंग रेल सेवा का संचालन कराए जाने का निर्णय लिया है। साथ ही अन्य ट्रेनों के संचालन का स्थान भी बढ़ाया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। रेल प्रशासन ने 17 फरवरी तक होने वाले नहान की तिथि में चार अनरिजर्वड रिंग रेल सेवा चलाए जाने का निर्णय लिया है। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि एक ट्रेन का अप व डाउन में गोविंदपुरी से बिंदकी, फतेहपुर, खागा के रास्ते अतर्रा, बांदा होते हुए वापस गोविंदपुरी तथा वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई झांसी से उक्त रेल मार्ग से होते हुए वापस झांसी तक कराए जाने का निर्णय लिया है। जबकि रिजर्वड रिंग रेल का संचालन 26 फरवरी तक हर बुधवार व शुक्रवार को प्रयागराज से झांसी तक कर...