फरीदाबाद, जनवरी 12 -- पलवल। प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में पलवल से सीधी बस चलाई जाएगी। मंगलवार को राज्य खेलमंत्री गौरव गौतम पलवल बस स्टैंड पर प्रयागराज के लिए चलने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पलवल से प्रयागराज के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की नई बस सेवा शुरू की जा रही है। इस बस के संचालित होने से आमजन को प्रयागराज तक आने जाने में सुविधा प्राप्त होगी। प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है। पलवल और फरीदाबाद के श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने के दिल्ली से ट्रेन और बस पकड़नी पड़ती है। पलवल से कोई सीधी बस चलती है। सरकार ने प्रयागराज के सीधी बस चलाने का फैसला किया है। ऐसे में पलवल के श्रद्धालु 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमा सकेंगे। खेल मंत्री प्रयागराज के लिए बस सेवा का उद्घाटन करने के बाद पीडब्ल्यूडी रेस...