प्रयागराज, सितम्बर 18 -- प्रयागराज। अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) प्रशांत कुमार ने बुधवार को प्रदेश के 44 अपर पुलिस अधीक्षक की स्थानांतरण किया गया है। इसमें प्रयागराज के भी तीन अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल हैं। प्रयागराज के एडीसीपी यातायात कुलदीप सिंह का एएसपी उत्तरी संभल और एडीसीपी यमुनानगर डॉ जंग बहादुर यादव का एडीसीपी वाराणसी के पद पर तबादला हुआ है। इसके अलावा 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज के उपसेनानायक अमित कुमार का 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में इसी पद पर स्थानांतरण किया गया है। उधर, 48वीं वाहिनी पीएसी के उपसेनानायक विजय आनंद को एडीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट के पद पर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...