दरभंगा, फरवरी 26 -- जाले। प्रखंड के रतनपुर स्थित अति प्राचीन शिवालय गंगेश्वरस्थान में 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मंदिर को मंगलवार की सांध्या से सजाने का काम शुरू हो गया था, जो देर रात तक चला। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा गंगेश्वरनाथ धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष शिव नारायण ठाकुर के नेतृत्व में विशेष व्यवस्था की गई है। बुधवार के ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे प्रयागराज से लाए गए संगम के पवित्र जल से बाबा गंगेश्वरनाथ का पहला जलाभिषेक होगा। इसके बाद महाआरती के बाद शिवभक्तों के जलाभिषेक के लिए बाबा गंगेश्वरनाथ का पट खोल दिया जाएगा। गंगेश्वरस्थान तापस समाज के अध्यक्ष राम कुमार झा उर्फ कुबेर झा ने बताया 26 फरवरी की शाम से चारों पहर रुद्राभिषेक का अनुष्ठान शुरू होगा। संध्या आठ...