भभुआ, जनवरी 25 -- भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रयागराज में 28 जनवरी को होनवाली राष्ट्रीय संगोष्ठी में भभुआ शहर के तिवारी टोला निवासी शिमला विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. विवेकानंद मुख्य वक्ता हैं। हिन्दुस्तानी अकादमी द्वारा आयोजित संगोष्ठी में आमंत्रित किए जाने पर शहरवासियों में हर्ष है। संगोष्ठी का विषय 'प्रयाग का पौराणिक महत्व: सृष्टि काल से आज तक' है। प्रो. तिवारी ने बताया कि धर्म-दर्शन, विज्ञान, न्याय, सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं इतिहास विषयों पर उनकी 200 से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। उनके 300 से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी चर्चित एवं प्रशंसित पुस्तकों में 'गो समग्र' एवंं 'गंगा समग्र' विशेष उल्लेखनीय है। अनेक संस्थाओं से डॉ. तिवारी को प्राप्त सम्मान में "भारत भारती सम्मान, " मालवीय प्रज्ञ...