प्रयागराज, फरवरी 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अभी तक बस अड्डे और प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ने पर जगह नहीं मिल रही थी लेकिन अब यही नजारा प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है। एक दिन में 15-20 हजार यात्री हवाई सफर कर रहे हैं। इसके कारण टर्मिनल भर जा रहा है। एयरपोर्ट के अधिकारी भी भीड़ प्रबंधन से परेशान हैं। विमानों की आवाजाही बढ़ने से हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है। लैंडिंग से पहले विमान आसमान में चक्कर लगाते हुए नजर आते हैं। कीडगंज की पार्षद किरण जायसवाल ने सोमवार को प्रयागराज एयरपोर्ट की एक फोटो शेयर की। एयरपोर्ट परिसर के अंदर बने टर्मिनल यात्रियों से खचाखच भरा पड़ा है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर टर्मिनल का विस्तार किया गया लेकिन उससे ज्यादा अब यात्रियों की संख्या आने लगी है। जगह सीमित होने की वजह से काफी संख्या...