मधुबनी, जनवरी 2 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। रेलवे प्रशासन द्वारा माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए निम्नलिखित ट्रेनों का 02 मिनट का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर निम्न तिथियों में प्रदान किया जा रहा है। जयनगर से एक से 04, 12 से 24 एवं 29 से 31 जनवरी, एक तथा 12 से 15 फरवरी को खुलने वाली 11062 जयनगर- लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव झूसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से एक से 04, 12 से 24 एवं 29 से 31 जनवरी, 01 तथा 12 से 15 फरवरी को खुलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक- जयनगर पवन एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा। जयनगर से एक से 04, 09, 12 से 24, 29 से 31 जनवरी, 01, 12 से 15 फरवरी क...