बरेली, जून 1 -- शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के शिष्टमंडल ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आलोक चौहान संघर्षी के नेतृत्व में डीआईओएस डॉ. अजीज कुमार व वित्त एवं लेखाधिकारी राम आसरे गंगवार को ज्ञापन दिया। संगठन ने प्रत्येक माह वेतन बिल के साथ लिए जा रहे अनावश्यक प्रमाण पत्रों को बंद किए जाने, रिक्त दफ्तरी पदों पर पदोन्नति व जिला परिषद प्रबंधाधिकरण के विद्यालयों में रिक्त लिपिक पदों पर लंबित पदोन्नति की मांग उठाई। जिलाध्यक्ष संजीव पाल, हरीश बाबू, राजेंद्र पाल, अनुराग निर्मल, धर्मेंद्र, सुरजीत सिंह, सुकेश कुमार, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...