चाईबासा, फरवरी 11 -- चाईबासा। महिला कॉलेज चाईबासा इग्नू स्टडी सेंटर 0525 द्वारा टीआरटीसी में प्रमोशनल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में समन्वयक डॉ सुचिता बाड़ा ने इग्नू के लक्ष्य और उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने कहा इग्नू का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को उच्च शिक्षा तक पहुँच प्रदान करना है। इग्नू में छात्र अपनी सुविधा और गति के मुताबिक पढ़ाई कर सकते हैं। सर्टिफिकेट प्रोग्राम से लेकर पी.एच.डी तक की शिक्षा व्यवस्था इग्नू में उपलब्ध है। सहायक समन्वयक डॉ अर्पित सुमन ने इग्नू के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा यह मुक्त और दूरस्थ शिक्षा मोड के माध्यम से कार्यक्रम प्रदान करता है। कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधानुसार, सस्ती लागत पर उच्च डिग्री प्राप्त करने के लिए इग्नू कार्यक्रम का अध्ययन कर सकता है। भारत के साथ साथ विश्व के अन्य 33 देशों में ...