मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने प्रमोद गर्ग को बुढाना का नया अध्यक्ष बनाया। जबकि अमित गोयल महामंत्री, अनुज जैन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिवराज गर्ग व प्रवीण को उपाध्यक्ष, डा सोनू कश्यप को वरिष्ठ मंत्री, राकेश सिंघल, डाक्टर विशाल, मनीष त्यागी व भानु प्रताप को मंत्री व राहुल गर्ग को कोषाध्यक्ष बनाया गया। व्यापारियों को संबोधित करते हुए राकेश त्यागी ने कहा कि व्यापारी सरकार को टैक्स इकट्ठा कर देता है और हम सरकार से मांग करते हैं कि 60 वर्ष के उपरांत व्यापारी को पेंशन दी जाए। नए अध्यक्ष प्रमोद गर्ग ने कहा कि राकेश त्यागी के नेतृत्व में व्यापार मंडल नई ऊंचाइयों को छुएगा और व्यापारियों के हितों की रक्षा करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...