हाथरस, अक्टूबर 27 -- प्रमुख सचिव से की डीएपी की मांग -(A) प्रमुख सचिव से की डीएपी की मांग विभागीय अधिकारी से करें टैगिंग की शिकायत हाथरस। किसानों को समय से और पर्याप्त खाद मिल सके, इसके प्रयास में कृषि विभाग निरंतर लगा हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग की तरफ से प्रमुख सचिव से पत्राचार कर एक रेक खाद की मांग की गई है। जिसके जल्द मिलने की संभावना है। इस से मिलने वाली खाद को निजी दुकारदारों में वितरण किया जाएगा। जनपद में खाद की उपलब्धता पर जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने बताया कि किसानों को सहकारी समितियों के जरिए नियमित रूप से डीएपी, यूरिया और एनपीके खाद का वितरण किया जा रहा है। खाद को लेकर किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में हमारे पास कुल अट्ठाईस हजार मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है। जिसमें बीस हजार एमटी यूरिया, पांच ...