अमरोहा, फरवरी 17 -- गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग की प्रमुख सचिव वीना कुमारी ने गन्ना की बसंतकालीन बुआई के संबंध में किसानों से वर्चुअल संवाद किया। जिले के दो प्रगतिशील गन्ना किसान प्रदीप कुमार और इंद्रजीत सिंह रहे। डीसीओ मनोज कुमार के मुताबिक प्रमुख सचिव ने पेराई सत्र 2024-25 के लिए किस्म विस्थापन, बीज बदलाव, बसंतकालीन गन्ना बुआई कार्यक्रम के तहत सघन गन्ना बुआई कराने के संबंध में संवाद किया। गन्ना प्रजाति सीओ-0238 में रेडरॉट रोग आने के चलते इसे विस्थापित कराने, नई गन्ना प्रजाति की बुआई कराने के लिए नई गन्ना प्रजातियों की आधार पौधशाला, प्राथमिक पौधशाला से नवीन गन्ना प्रजाति आदि की गन्ना बीज की उपलब्धता की समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...