श्रावस्ती, जून 1 -- श्रावस्ती, संवाददाता। प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता विभाग रणवीर प्रसाद ने शनिवार शाम को इकौना क्षेत्र के पंचायत भवन कटरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत भवन की व्यवस्थओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर जायजा लिया। प्रमुख सचिव ने पंचायत कार्यालय में रखे अभिलेखों का सत्यापन किया। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित रजिस्टर, भुगतान विवरण और लाभार्थी सूचियों की जांच की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभिलेखों का रख-रखाव नियमित और पारदर्शी ढंग से किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत में कराए जा रहे विकास कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय में व गुणवत्ता पूर्ण तथा मानक के अनुरूप पूरा कराया जाय। इसके बाद प्रमुख...