लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सचिवालय कर्मचारियों ने बुधवार को सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव अमित घोष से मिलकर उन्हें पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसके अतिरिक्त मृतक आश्रित को शैक्षिक योग्यता के आधार पर नियुक्ति देने और सचिवालय डिस्पेंसरी का विस्तार किए जाने का अनुरोध किया गया। प्रमुख सचिव ने सभी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सचिवालय कर्मचारियों ने वर्ष 2023-24 की एसीआर संबंधी समस्या का निपटारा कराए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया। सचिवालय कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल में सौरभ सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, धीरज पांडेय, कुलदीप भदौरिया व विनोद तिवारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...