वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी। राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज को हटाने पर काशी में अधिवक्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर जश्न मनाया। चेतगंज स्थित सेल्स टैक्स कैम्पस में मौजूद अधिवक्तओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। साथ ही इस पद पर कामिनी रतन चौहान का स्वागत किया। एम. देवराज को हटाने की मांग अधिवक्ता बहुत पहले ही कर रहे थे। सितंबर में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेश्वर सिंह ने इस बाबत प्रस्ताव रखा था। इस दौरान चंदौली का अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनयकांत मिश्रा, महामंत्री उमेश सिंह, सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष गंगेश पांडेय, पूर्व महामंत्री अमित कुमार राय, पूर्व महामंत्री विनोद कुमार मिश्रा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...