पूर्णिया, सितम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मेरा युवा भारत के तत्वाधान में भारत सरकार एवं बिहार सरकार के प्रमुख योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में जिले के सभी 14 प्रखंडों से आए हुए युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में प्रबंधक डीआरसीसी जीविका पूर्णिया के टीओटी और अन्य विभाग के अधिकारीगण ने भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत पूर्णिया अंजली कुमारी ने की। कार्यशाला का मंच संचालन कार्यालय के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मो. शाहजहां अंसारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...