किशनगंज, अक्टूबर 20 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता कौन दल, किस प्रत्याशी को मैदान में उतारेगा, तर्क-वितर्क अब इससे आगे बढ़ चुका है। अधिकांश टिकट की घोषणा हो चुकी है, मुख्य दल के प्रत्याशी नामांकन करवा चुके हैं, जहां सबसे ज्यादा पेंच फंसा था उसकी चर्चा व चाय की चुस्कियां जातीय समीकरण के गुणा-गणित के आधार पर हार-जीत के विमर्श पर पहुंच चुकी हैं। रविवार को किशनगंज शहर के चूड़ीपट्टी की एक चाय दुकान में चुनावी बहस का दौर जारी था। उधर चाय उबाल मार रही थी तो इधर अपनी बात मनवाने के लिए वहां बैठे लोग तर्क पर तर्क दिए जा रहे थे। चाय दुकान पर बैठे लोगों की चर्चा इस बात को लेकर रही कि चुनाव कई मायनों में खास होगा। कांग्रेस ने इस बार दो वैसे उम्मीदवार पर भरोसा जताया है जो दूसरे दल से आएं हैं जबकि कांग्रेस के किशनगंज विधायक का टिकट कट चुका है। किशनगंज विधानसभ...