गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम शहर को अतिक्रमण मुक्त, व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने के अपने मिशन पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने मंगलवार को कई प्रमुख सड़कों और मार्गों पर अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान चलाया, जिससे सड़कों और फुटपाथों को आम जनता के लिए सुगम बनाया जा सके। इन क्षेत्रों में हुई प्रमुख कार्रवाई: मेजर सोमनाथ मार्ग, सेक्टर-52, अंसल यूनिवर्सिटी रोड (सेक्टर-50), हारमॉनी लिंक रोड (सेक्टर-59) और आसपास के क्षेत्र। इस दौरान सड़कों और फुटपाथों पर अवैध रूप से लगाए गए रेहड़ी-पटरी, खोखे, टपरीनुमा और शेडनुमा स्ट्रक्चरों सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त कर लिया और उन्हें सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में द...