सीवान, जनवरी 25 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह द्वारा दो विकास योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। उदघाटन के दौरान प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह ने कहा कि दरौंदा एक विकसित दरौंदा की तरफ अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से प्रखंड कार्यालय परिसर में सुविधाओं का विस्तार होगा और आम जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। मौके पर बीडीओ शिम्पी कुमारी, अंचलाधिकारी वेद प्रकाश नारायण, बीईओ सौरभ सुमन, उप प्रमुख हरेश यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि उमेश सिंह, मुखिया निरंजन सिंह, रामकृष्ण सिंह उर्फ काका, मीरा देवी, मंसूर अंसा...