सिमडेगा, फरवरी 26 -- सिमडेगा। क़ृषि तकनीकी सूचना केंद्र में आत्‍मा विभाग द्वारा अनुदान पर किसानों के बीच मंगलवार को गरमा मूंग बीज का वितरण किया गया। मौके पर मुख्‍य अतिथि के रुप में प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, उप-प्रमुख सिलवेस्टर बाघवार उपस्थित थे। उन्‍होंने किसानों के बीच अनुदान पर बीज वितरण किया। साथ ही अपनी आय बढ़ाने की अपील की। प्रमुख ने कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। किसान आगे आकर योजनाओं का लाभ लें। उन्‍होंने कहा कि बीज वितरण योजना किसानों की आय बढ़ाने के लिए कारगर सिद्ध होगी। मौके पर पंचायत समिति सदस्य फुलन्ती कुमारी, प्रभुदास खड़िया, अरविन्द रजक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...