दुमका, फरवरी 27 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि शिकारीपाड़ा प्रखंड समाहरणालय परिसर में पंचायत समिति सदस्य की बैठक की गई। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि, विद्युत ऊर्जा विभाग के प्रतिनिधि, वन विभाग के प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने पर विद्युत ऊर्जा विभाग के कन्या अभियंता एवं वनपाल से आज स्पष्टीकरण की गई। कथक में मुख्य रूप से मनरेगा योजना की पंचायत वार जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग द्वारा की जा रही कार्य की समीक्षा की गई। मौके पर प्रखंड प्रमुख ने मनरेगा योजना में सामग्री मद में भुगतान, सूचना पट एवं अन्य वेंडर से की गई खरीदारी पर विस्तृत रिपोर्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराने की बात कही। मौके पर प्रखंड प्रमुख हुदु मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम, अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर, प्रखंड पंच...