सिमडेगा, जून 22 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने रविवार को केरिया पंचायत के चमन चौक से कुड़पानी जाने वाले रोड का निरीक्षण किया। जहां प्रमुख ने पुलिया बनाने के लिए खोदे गए गड्ढ़े का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पुलिया निर्माण के लिए सड़क में गड्ढ़ा खोदा गया। लेकिन पुलिया को दूसर जगह बनाया गया। यहां गड्ढ़ा खोद कर दिए जाने से चार पहिया वाहनों के फंसने की संभावना बढ़ गई है। प्रखंड ने संबंधित इंजीनियर को जल्द मरम्मत करने का आग्रह किया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...