गिरडीह, मई 15 -- गांडेय, प्रतिनिधि अंचल एवं प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बुधवार को गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने हंगामा किया। प्रमुख ने मामले को लेकर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू और गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को आवेदन देकर कारवाई की मांग किया है । आवेदन के माध्यम से प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय जनता की ओर से प्रखंड व अंचल कर्मियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायतें मिल रही हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों में राजस्व कर्मचारी रामनरेश चौधरी, उमेश कुमार महतो, संदीप मोदी समेत प्रखंड कार्यालय में कार्यरत पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक पवन कुमार रश्मि व सन्नी कुमार शामिल हैं। उन्होंने सभी पर भ्रष्टाचार में डूबे रहने का आरोप लगाते हुए उपरोक्त कर्मियों के क्रियाकलापों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने ...