टिहरी, अगस्त 16 -- नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख भिलंगना राजीव कंडारी ने नैलचामी पट्टी के बहेड़ा,जखनियाली, सेमल्थ, मुयाल गांव गौरिया, मंजियाड़ी, चामी, नैल, जाख चौरा, भटवाड़ी आदि गांवों का भ्रमण कर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह जनता की भावना के अनुरूप क्षेत्र विकास कार्य को करने का प्रयास करेंगे। कहा कि विकासखंड के सभी क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता है। जिन क्षेत्रों में मूल सुविधाओं का अभाव है उन क्षेत्रों को प्राथमिकता देकर कार्य किया जाएगा। बहेड़ा नीलकंठ में आयोजित स्वागत सभा में उन्होंने कहा की इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें क्षेत्र पंचायत बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। इसके लिए यहां की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख कृष्णा गैरोला, अनिल चौहान, रीना कंडारी, शांति प्रसाद, प्रधान विनोद जोशी, गजेंद्...