देहरादून, जनवरी 30 -- देहरादून। प्रमोशन और नियुक्ति के बावजूद तैनाती देने में की जा रही देरी से नाराज सिंचाई विभाग के इंजीनियरों ने गुरूवार को यमुना कालोनी स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय में पर प्रदर्शन किया। एचओडी सुभाष चंद्र पांडे के जल्द उचित कार्यवाही के आश्वासन के बाद ही दोपहर बाद डिप्लोमा इंजीनियर संघ-सिंचाई के पदाधिकारी और सदस्य धरना स्थल से उठे। संघ ने जल्द कार्यवाही न होने पर बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। आज सुबह करीब 10 बजे संघ से जुडे इंजीनियर प्रमुख अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल पंवार ने बताया कि जनवरी 2024 को अधिशासी अभियंता के 10 पदों पर और जून 2024 को सहायक अभियंता के 16 पदों पर प्रमोशन किए गए थे। इसी प्रकार से पिछले साल जून में 42 सहायक अभियंताओं को नियुक्त...