प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 5 -- कुंडा। बाघराय थाना क्षेत्र केसरई नाहर गांव निवासी बिहार ब्लॉक प्रमुख पति रामचन्द्र सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन जून आजाद नगर चौराहे पर उनके भतीजे वैभव से मारपीट हुई। वह मौके पर पहुंचे तो वैभव, ललित कुमार को कुछ लोग पीट रहे थे। इससे वैभव अचेत हो गया था। विरोध करने पर रामचंद्र को भी जान से मारने की धमकी दी गई। रामचन्द्र की तहरीर पर पुलिसने अभिषेक, अखिलेश, ओम प्रकाश तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...