लखीसराय, मई 23 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। राज्य सरकार के विभागीय निर्देश के अनुसार पंचायतों के पंचायत सचिवों के द्वारा अब लोगों को जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के आदेश से कठिनाई होने लगी है। लोगों को पंचायतों से लेकर प्रखंड कार्यालय में चक्कर लगाना पड़ता है। बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप और सांख्यिकी पदाधिकारी कौशल कुमार ने पंचायत सचिवों को इस आशय के पत्र आने की सूचना दी थी। विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिवों के साथ इसे लेकर विचार विमर्श किया गया था। पंचायत सचिवों को अब ये प्रमाण पत्र बनाने हैं। अभी तक पासवर्ड नहीं मिने से कठिनाई है। एक दो दिन में पासवर्ड मिलने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...