बगहा, सितम्बर 6 -- नरकटियागंज, हसं। खरवार जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाने से आक्रोशित खरवार समाज के युवकों ने शनिवार को अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस क्रम में वे सीओ सुधांशू शेखर से भी उलझ गए। हालांकि बाद में वे शांत हुए और आवेदन देकर चले गए मौके पर उपस्थित गोविंद खरवार,दिनेश खरवार, तपन खरवार ,संतोष खरवार, विक्की खरवार आदि ने कहा कि वे सभी खरवार जाति से हैं। उनकी जाति एसटी श्रेणी में शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...