अयोध्या, जुलाई 23 -- अयोध्या, संवाददात। यूपीसिडको के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वाईपी सिंह ने जिले के विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में 50 शैय्या क्रिटिकल शाक के निर्माण कार्य को देखा। यहां दो माह पहले सर्टिफिकेट भेजने के बाद भी भुगतान न होने पर विलम्ब हुआ। जिसमें कालेज के प्राचार्य ने स्वयं के स्तर से वार्ता करके भुगतान कराने का प्रयास करने की बात कही। 50 शैय्या क्रिटिकल केयर शाक का निर्माण कार्य मेडिकल कालेज परिसर दर्शननगर में किया जा रहा है। इस परियोजना की स्वीकृत लागत 1,646.81 लाख रुपये है, जिसमें से अब तक लगभग 58 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। यूपीसिडको के अध्यक्ष वीके सिंह ने बताया कि अमानीगंज में राजकीय पॉलिटेक्निक, मिल्कीपुर का निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति पर ...