बलिया, जनवरी 28 -- बलिया। ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) ने सोमवार को शासनादेश का कड़ाई से अनुपालन करो, गोंड समाज के लोगों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र सुगमता से जारी करो का नारा लगाते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे यहां प्रदर्शन किया। इसके बाद मॉडल तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये। धरना स्थल पर पहुंचे एडीएम डीपी सिंह को मुख्मंत्री को सम्बोधित पत्रक सौंपा। आगसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि लेखपाल और तहसीलदार भारत के राजपत्र, संविधान, शासनादेश का खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं और जिला प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है। ऐलान किया कि जब तक मांगें पूरा नहीं होगा धरना जारी रहेगा। इस मौके पर रंजीत गोंड निहाल, गोविन्द गोंड, उमाशंकर गोंड, सुरेश शाह, सुदेश शाह, अमित शाह, सूचित गोंड, बच्चालाल गोंड, संजय गोंड, उपदेश गोंड, नैना दे...