भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स (टीबीटी) मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा के तत्वावधान में किशनगंज में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह में सोमवार को भागलपुर और पूर्णिया प्रमंडल के उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस क्रम में शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान रोचक गतिविधि व नवाचार के माध्यम से आनंददायी माहौल बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी शिक्षा प्रदान करने वाले भागलपुर के 20 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान हुआ। इस बाबत टीबीटी के संस्थापक व भागलपुर प्रमंडल हेड डॉ. कुमार गौरव व पूर्णिया प्रमंडल की हेड बिंदु कुमारी ने बताया कि सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य बिहार के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में कार्यरत नवाचारी शिक्षकों को प्रोत्साहित करना ...