भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड मैदान में शनिवार को प्रमंडल स्तरीय वॉलीबॉल टीम का गठन किया गया। इसमें भागलपुर सहित बांका के सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 20 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। ये खिलाड़ी 12 जुलाई को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले चयन ट्रायल में भाग लेंगे। चयनित खिलाड़ी बेगूसराय जिला के भगवानपुर ब्लॉक में जुलाई के अंतिम सप्ताह में होने वाले अंडर-19 बिहार वॉलीबॉल लीग में हिस्सा लेगी। चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने किया। अजय राय, मृणाल किशोर और कुणाल भारती चयनकर्ता के रूप में मौजूद थे। इस दौरान निखिल कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...