बेगुसराय, जून 13 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिला स्वयंसेवी महासंघ की जिला स्तरीय बैठक स्टेशन रोड स्थित एक होटल में हुई। इसकी अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने की। उन्होंने कहा कि जिला के सभी स्वयंसेवी संगठन मेरे भाई हैं। हम सब मिलकर के बेगूसराय के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्माण किए हैं और आगे भी करेंगे । महासंघ सेवा का संस्थाओं का महासंघ है, जिसके बल पर अनेक कार्य किये गये हैं। बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए गांव गांव तक जायेंगे। वहां सेवा के साथ जन जागरण भी करेंगे। बैठक में सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवी संस्थाएं ने चार घंटे की मैराथन बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिया गये। साथ ही सभी एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। जिले के सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को अधिकार से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में ...