हजारीबाग, नवम्बर 2 -- हजारीबाग प्रतिनिधि कूद आश्रम के नजदीक सभाहाल हजारीबाग में भारतीय जाग्रति मिशन संस्था का बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार साहु की। बैठक का मुख्य उपदेश 08 और 09 दिसम्बर को हजारीबाग के विष्णुगढ़ में आयोजित होने वाले प्रमंडलीय सम्मेलन के लिए तैयारी बैठक रखी गई थी। इस बौठक में प्रमंडलीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिये कई बिन्दुओं पर विचार विर्मश किया गया। जिला प्रधान महासिचव सुबोध कुमार ने कहा प्रमंडलीय बैठक विष्णुगढ़ प्रखण्ड में होने वाला सम्मेलन बहुत ही महत्वपूर्ण है और साथ ही साथ पारित प्रस्ताव सर्वसम्मति द्वारा पारित की गई। इसमें स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए मिशन के मुख्य सक्रीय सदस्य 11 मुख्य सदस्यों मनोनीत कर घोषणा की जानी है। वहीं रविवार को स्थान मैरेज गार्डेन थाना के बगल विष्ण...