सहरसा, नवम्बर 15 -- सहरसा, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सहरसा जिले में राजनीतिक समीकरणों को पूरी तरह बदलकर रख दिया है। जिले की चार सीटों में से दो पर महागठबंधन ने जीत हासिल की, जबकि पहली बार चुनाव मैदान में उतरी इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईईपी) ने सहरसा सीट जीतकर बड़ा उलटफेर कर दिया। सबसे बड़ा झटका भाजपा को लगा है, जिसने प्रमंडलीय मुख्यालय की प्रतिष्ठित सहरसा सीट इस बार गंवा दी। सहरसा विधानसभा सीट पर आईईपी ने सभी राजनीतिक अनुमानों को धता बताते हुए बाजी मार ली। यह जीत न केवल जिले में नई राजनीतिक शक्ति के उभरने का संकेत है, बल्कि पारंपरिक दलों के लिए भी एक गहरा संदेश है। भाजपा को उम्मीद थी कि वह अपनी मजबूत पकड़ वाली इस सीट को एक बार फिर निकाल लेगी, लेकिन जनता ने इस बार नए विकल्प को मौका दिया। महागठबंधन ने भी जिले में अपनी दमदा...