दरभंगा, मई 4 -- लहेरियासराय। प्रमंडलीय पार्षद महासंघ के पार्षदों ने शनिवार को एक साथ दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर मुख्यालय पर धरना देकर सरकार को अल्टीमेटम दिया। इस दौरान उन्होंने गत एक दिसंबर को आयोजित प्रमंडलीय पार्षद महासंघ के सम्मेलन में पारित पांच सूत्री मांगों का स्मार पत्र भी अधिकारियों को सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि दरभंगा डीएम के माध्यम से गत छह दिसंबर को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री द्वय, सभापति, बिहार विधानसभा, नेता प्रतिपक्ष व विरोधी दल को उक्त प्रस्ताव का ज्ञापन देने के बाद भी जब किन्हीं ने संज्ञान नहीं लिया तो गत 27 अप्रैल को प्रमंडलीय पार्षद महासंघ की कोर कमेटी की बैठक में जाले नगर परिषद के सदस्यों को स्थानीय विधायक सह नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र के माध्यम से भी संबंधित के संज्ञान का निर्णय लिया गया। लेकिन सकारात्मक वार्ता के लिए...