पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मंगलवार को पूर्णिया प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव में घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मौके पर उपस्थित अधिकारी व कर्मियों से गांव में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा के बारे में बात की। पंचायत में तैनात अधिकारी, कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों को आयुक्त कार्यालय बुलाया। इस दौरान एसडीएम पार्थ गुप्ता समेत कई अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मंगलवार को भी सुबह से ही थानाध्यक्ष उत्तम कुमार दल बल के साथ घटना स्थल के समीप मुस्तैद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...