पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया। आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया राजेश कुमार द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्णिया जिला अंतर्गत प्रखंड बीकोठी में 2 ज्ञानवती उच्च विद्यालय मौजमपट्टी बीकोठी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन,साफ सफाई, शौचालय, पेयजल,रोशनी की व्यवस्था तथा शिक्षकों एवं कर्मियों की उपस्थिति पंजी एवं अन्य आवश्यक पंजियों का अवलोकन किया गया। मौके पर उपस्थित प्रिंसिपल एवं संबंधित शिक्षकों को आयुक्त द्वारा विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण पठान-पठान, शत प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति तथा नियमित रूप से साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...