मधेपुरा, दिसम्बर 26 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। शहर के मिशन स्थित चर्च में गुरुवार को यीशु मसीह के जन्मोत्सव के पर्व को श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के मनाया गया। कार्यक्रम में पास्टर रघु मुर्मू ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान चर्च परिसर भक्ति गीत, प्रार्थना और आनंदमय वातावरण से गूंज उठा। कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही। युवाओं ने सुंदर गीत-संगीत के माध्यम से ईश्वर की महिमा और प्रभु के प्रति अपनी आस्था व समर्पण प्रकट किया। भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण आध्यात्मिक उल्लास से भर गया। मौके पर पास्टर ने यूहन्ना पाठ पर आधारित संदेश देते हुए कहा कि परम पिता परमेश्वर ने मानव समाज के प्रति अपने अपार प्रेम, दया और करुणा को प्रकट करने के लिए अपना अनमोल उपहार यीशु मसीह को धरती पर भेजा है। उन्होंने बताया कि यह वचन हमें सिखाता है कि ईश्वर ...