भागलपुर, अक्टूबर 13 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव हाट रोड पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा वाचक स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि ईश्वर सर्वत्र व्याप्त है और धरती, आकाश, पाताल में कोई स्थान खाली नहीं है जहां प्रभु विराजमान न हों। उन्होंने भक्त प्रहलाद के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी भगवदमयी दृष्टि ने खंभे से भगवान नृसिंह को प्रकट कर दिया, जिसने उनकी सर्वव्यापी सत्ता को सिद्ध किया। राजेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी यजमान बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...