प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज। श्री दारागंज रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित छह दिवसीय मां काली के रौद्र प्रदर्शन के दौरान गुरुवार की देर रात नमन पांडेय ने मां काली की भूमिका निभाई। अलोपीबाग स्थित लीला स्थल पर कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव व महामंत्री जितेंद्र गौड़ सहित अन्य पदाधिकारियों ने मां काली की आरती उतारी। उसके बाद फोर्ट रोड चौराहा से लेकर गल्ला मंडी स्थित भैरव बाबा मंदिर तक मां रौद्र रूप दिखाते हुए चल रही थी। एक हाथ में भुजाली और दूसरे में खप्पर लेकर निकली मां काली का जगह-जगह पुष्प वर्षा और आरती उतार कर स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...