रांची, नवम्बर 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। लालखटंगा, भुसूर में आयोजित तीन दिवसीय मुक्ति महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ। अंतिम दिन समापन सत्र में, हजारों मसीही विश्वासी शामिल हुए और ईश्वर का आशीष तथा अनुग्रह प्राप्त किया। साथ ही, उन्होंने प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य वक्ता बिशप राजेश जोसेफ ने अपने संबोधन में कहा कि नम्रतापूर्ण जीवन में आशीर्वाद का प्रवाह होता है। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण सभा नहीं, बल्कि जीवन को बदलने वाली सभा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...