कानपुर, जनवरी 21 -- कानपुर। मसीही समाज के हर वर्ग (कैथलिक, प्रोटेस्टियन आदि) को एकजुट करने के लिए चल रही सात दिवसीय क्रिश्चियन यूनिटी ऑक्टेव (समिट) बुधवार को क्राइस्ट चर्च, मालरोड में हुई। सेंट एलॉयशियस चर्च के पादरी फादर आर्कीबाल्ड डिसिल्वा ने कहा कि बाइबिल का संदेश सभी महीसी समाज के लिए है। प्रभु यीशु ने एकजुट रहने को कहा है। ऐसे में भले ही हम कोई विचारधारा या परंपराएं मानते हों लेकिन प्रभु यीशु के संदेश से एकजुट रहें। इससे शांति लाने और एकजुटता की ताकत मिलेगी। यहां प्रमुख रूप से रेव्ह. संतोष पांडेय, रेव्ह सुंदर लाल, पास्टर डायमंड यूसुफ, अजय सिंह, ज्ञान प्रकाश, फादर थामस कुमार, रेव्ह. सुधीर देव, फादर राजेश साइमन, रेव्ह विल्सन वेक्टर, पास्टर जितेंद्र सिंह, नोएल जार्ज और जेसी लॉरेंस आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...