प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। फ्रांस की गोथिक वास्तुकला शैली में 1902 में बना कटरा चर्च में शुक्रवार को कैंडल लाइट सर्विस का आयोजन किया गया। इस मौके पर हाथों में कैंडल जलाकर एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस बोलकर मसीहियों ने चर्च परिसर की परिक्रमा की। परिक्रमा के बाद प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियां मनाने के लिए चर्च में पहुंचे। चर्च के पादरी अजीत ऑलिवर फ्रांसिस व सह पादरी एंजलीना चिंतामणि ने जमुना चर्च, सेंट पॉल, सेंट पीटर व सेंट जॉन चर्च, नैनी से आई गायन मंडलियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि लखनऊ डॉयोसिस के बिशप मॉरिस एडगर दान ने कहा कि आंख हमारे शरीर का दीपक है, जब वह निर्मल है तो शरीर उजियाला है अन्यथा अंधकार से भर जाता है। इसलिए सावधान रहो कि जो उजियाला तुम में है, वह अंधकार न हो जाए। साथ ही बाइबिल का पाठ किया। सर्विस के दौ...