कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर। द गुड शेफर्ड चर्च इन इंडिया ने मंगलवार को इनायत वर्शिप कंसर्ट का आयोजन किया। लाजपत भवन में हुए समारोह में अतिथि वक्ता पास्टर सूरज प्रेमानी ने प्रभु का संदेश दिया। आरंभ 'वेदी के ऊपर' गीत से हुआ। पैराडाइस एंजेल बैंड के विशेष गीतों 'नूरे हलवान..., 'जिंदा खुदा है हमारा..' आदि गीत गाकर प्रभु की महिमा की गई। बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। मुंबई से आए पादरी सूरज प्रेमानी ने प्रभु का संदेश दिया। पास्टर पंकज राज मलिक ने स्वागत किया। यहां अनुपमा मलिक, सागर मैसी, श्रेय राज, पास्टर सत्येंद्र श्रीवास्तव, अनुराज मलिक, शीना मलिक, सौरभ, राज, अमन, रिक्की, मनीष लॉरेंस, संजय पार्कर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...